रूस का दावा: यूक्रेन ने ड्रोन से पुतिन के आवास पर किया हमला, यूक्रेन ने बताया झूठा आरोप
मॉस्को/कीव, 29 दिसंबर (हि.स.)। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया है कि यूक्रेन ने उत्तरी रूस के नोवगोरोद क्षेत्र में स्थित राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सरकारी आवास को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला करने की कोशिश की। रूसी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लावरोव ने कहा कि रात के समय लंबी दूरी के 91 ड्रोन इस कथित हमले में इस्तेमाल किए गए।
लावरोव ने चेतावनी दी कि इस तरह की “लापरवाह हरकतें” बिना जवाब के नहीं छोड़ी जाएंगी और रूस ने यूक्रेन में जवाबी कार्रवाई के लिए लक्ष्य तय कर लिए हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इन आरोपों के बावजूद रूस युद्ध समाप्त करने के लिए जारी बातचीत प्रक्रिया से पीछे नहीं हटेगा।
वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए इसे “झूठ और दुष्प्रचार” बताया है। जेलेंस्की ने कहा कि यह दावा रूस द्वारा कीव पर नए हमलों की जमीन तैयार करने के लिए किया जा रहा है, खासकर सरकारी इमारतों को निशाना बनाने के इरादे से।
जेलेंस्की ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि रूस इस बहाने राजधानी कीव पर हमले को सही ठहराने की कोशिश कर सकता है। उन्होंने अमेरिका से भी रूसी धमकियों को गंभीरता से लेने की अपील की।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि रूस का यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी हालिया सकारात्मक बैठक के तुरंत बाद आया है, जिसका मकसद शांति वार्ता में हुई प्रगति को कमजोर करना है। ट्रंप ने हाल ही में दावा किया था कि शांति समझौता “लगभग पूरा” हो चुका है।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

