अमेरिका की कार्रवाई के खिलाफ वेनेजुएला को रूस का ‘पूरा समर्थन’, बढ़ते तनाव पर जताई चिंता

WhatsApp Channel Join Now


कराकास, 22 दिसंबर (हि.स.)। रूस ने अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच वेनेजुएला को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है। दोनों देशों ने कहा कि कैरेबियाई सागर में अमेरिकी बलों द्वारा प्रतिबंधित तेल टैंकरों को रोके जाने और सैन्य कार्रवाई जैसे कदमों से क्षेत्रीय स्थिरता को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है।

रूस और वेनेजुएला के विदेश मंत्रियों—सर्गेई लावरोव और इवान गिल—के बीच हुई टेलीफोन बातचीत में अमेरिकी गतिविधियों की कड़ी आलोचना की गई। रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि मंत्रियों ने कैरेबियाई क्षेत्र में वाशिंगटन की कार्रवाइयों में तेजी पर गहरी चिंता जताई, जो अंतरराष्ट्रीय नौवहन और क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर परिणाम ला सकती हैं।

रूसी बयान में कहा गया कि मौजूदा हालात में मॉस्को वेनेजुएला की सरकार और वहां की जनता के साथ एकजुटता प्रकट करता है। दोनों पक्षों ने इस बात पर भी सहमति जताई कि वे संयुक्त राष्ट्र सहित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर समन्वय बनाए रखेंगे, ताकि संप्रभुता और आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने के सिद्धांतों की रक्षा की जा सके।

इस बीच, वेनेजुएला के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 23 दिसंबर को अमेरिका-वेनजुएला संकट पर चर्चा करने जा रही है। इस बैठक का समर्थन चीन और रूस ने किया है।

वेनेजुएला के विदेश मंत्री इवान गिल ने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर आरोप लगाया कि अमेरिका कैरेबियाई क्षेत्र में जहाजों पर हमले, अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन और कथित समुद्री डकैती जैसी कार्रवाइयों में शामिल है।

गौरतलब है कि अमेरिका ने सितंबर से कैरेबियाई और पूर्वी प्रशांत महासागर में कथित मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े जहाजों पर सैन्य कार्रवाई की है। इन अभियानों में 100 से अधिक लोगों की मौत की खबर है, जिनमें कुछ मछुआरे भी शामिल बताए जाते हैं।

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला से आने-जाने वाले प्रतिबंधित तेल टैंकरों की नाकाबंदी की घोषणा की थी। ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि वेनेजुएला सरकार तेल से होने वाली आय का उपयोग अवैध गतिविधियों के लिए कर रही है, हालांकि कराकास इन आरोपों को खारिज करता रहा है।

रूस ने स्पष्ट किया है कि वह वेनेजुएला के खिलाफ किसी भी प्रकार की शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का विरोध करता रहेगा।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story