बांग्लादेश में रोहिंग्या युवक की गोली मारकर हत्या

बांग्लादेश में रोहिंग्या युवक की गोली मारकर हत्या
WhatsApp Channel Join Now


बांग्लादेश में रोहिंग्या युवक की गोली मारकर हत्या


ढाका, 06 फरवरी (हि.स.)। बांग्लादेश में एक रोहिंग्या युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्यारों की धरपकड़ की कोशिश शुरू कर दी है। ढाका ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, यह वारदात उखिया उप जिला क्षेत्र में हुई है।

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने सोमवार रात कॉक्स बाजार के उखिया उपजिला के अंतर्गत कुटुपालोंग शिविर में रोहिंग्या युवक जलील को गोलियों से भून दिया। जलील कुटुपालोंग के एफ-12 ब्लॉक के अंतर्गत कैंप नंबर चार के मोहम्मद कमाल हुसैन का बेटा था।

उखिया थाना प्रभारी (ओसी) शमीम हुसैन ने इस हत्याकांड की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कुछ अज्ञात लोग शाम करीब सात बजे युवक को घर से बुलाकर पहाड़ी पर ले गए। पहाड़ी पर उसे गोली मारकर भाग गए। ओसी ने कहा, इसके बाद स्थानीय लोग पहाड़ी पर पहुंचे। वहां से घायल युवक को रोहिंग्या शिविर के एक अस्पताल में ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story