कतर की जेलों में बंद 13 नेपाली नागरिकों को आममाफी दिए जाने की घोषणा

WhatsApp Channel Join Now
कतर की जेलों में बंद 13 नेपाली नागरिकों को आममाफी दिए जाने की घोषणा


काठमांडू, 02 जनवरी (हि.स.)। कतर ने अपने राष्ट्रीय दिवस और अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर अलग-अलग जेलों में बंद 13 नेपाली नागरिकों को आम माफी देने की घोषणा की है।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बताया कि कतर की जेलों में विभिन्न मामलों में सजा काट रहे 13 नेपाली कैदियों को यह आम माफी दी गई है। ये सभी कतर में मजदूरी करने गए थे और किसी कारणवश ये सभी जेल में सजा काट रहे थे।

मंत्रालय ने आज आम माफी के लिए कतर सरकार को धन्यवाद दिया और उदारतापूर्वक प्रदान की गई इस मानवीय पहल के प्रति आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story