ईरान-इजराइल संघर्ष पर पुतिन और शी जिनपिंग आपस में जानकारी साझा करने को सहमत

WhatsApp Channel Join Now


मॉस्को/बीजिंग, 20 जून (हि.स.)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ईरान-इजराइल संघर्ष पर संवेदनशील जानकारियों के आदान-प्रदान को लेकर आपसी सहमति जताई है। क्रेमलिन ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने बताया कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच करीब एक घंटे तक फोन पर बातचीत हुई, जिसमें यह फैसला किया गया कि संबंधित एजेंसियों को आदेश दिया जाएगा कि वे ईरान से जुड़ी सूचनाएं एक-दूसरे के साथ साझा करें।

यूरी उशाकोव के अनुसार, दोनों नेताओं की राय इस मुद्दे पर समान है और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन के रूप में इजराइल की कार्रवाइयों की कड़ी निंदा की है।

उल्लेखनीय है कि इजराइल ने पिछले सप्ताह ऑपरेशन राइजिंग लायन शुरू किया था, जिसके तहत ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसके जवाब में ईरान की ओर से भी प्रतिशोधात्मक हमले किए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story