प्रो. मोहम्मद सैयद-उर-रहमान बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति नियुक्त

WhatsApp Channel Join Now
प्रो. मोहम्मद सैयद-उर-रहमान बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति नियुक्त


ढाका, 27 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने प्रोफेसर मोहम्मद सैयद-उर-रहमान को बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी (बीएसएमएमयू) का कुलपति नियुक्त किया है। इस नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इससे पहले प्रो. रहमान बीएसएमएमयू में फार्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण प्रभाग की चिकित्सा शिक्षा -1 शाखा ने इस आशय की अधिसूचना मंगलवार को जारी की। परिवार कल्याण प्रभाग की चिकित्सा शिक्षा -1 शाखा के सहायक सचिव मोहम्मद कमाल हुसैन का कहना है कि कुलपति के रूप में प्रोफेसर रहमान का कार्यकाल चार साल का होगा। उन्हें अपने वर्तमान पद के बराबर वेतन मिलेगा और अपने मूल पद से औपचारिक सेवानिवृत्ति पूरी करने के बाद वह कुलपति की भूमिका में बने रहेंगे।

--------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story