नेपाल : पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने से जुड़े तीन संस्थाओं पर पुलिस की छापेमारी, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त
काठमांडू, 02 सितंबर (हि.स.)। नेपाल के पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने के खिलाफ सहकारी घोटाले में संसदीय समिति की जांच जारी रहने के बीच ही पोखरा पुलिस ने उनसे जुड़े तीन संस्थाओं के दफ्तर पर छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।
सहकारी घोटाले की सबसे पहले जांच शुरू करने वाले पोखरा पुलिस ने काठमांडू में रहे तीन संस्थाओं पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि जिन तीन संस्थाओं पर पोखरा पुलिस ने छापेमारी की है उन सभी का संबंध पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने से जुड़ा है। इन तीनों संस्थाओं में रवि के अलावा उनकी पार्टी के सह महामंत्री विपीन आचार्य और उनके व्यवसायिक साझेदार छविलाल जोशी शामिल हैं। जोशी नेपाल पुलिस के अवकाश प्राप्त डीआईजी हैं।
हालांकि इस छापेमारी के बारे में पोखरा पुलिस आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रही है लेकिन पूर्व गृहमंत्री लामिछाने ने खुद ही इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है। रवि लामिछाने के मुताबिक पोखरा पुलिस ने गोरखा मीडिया नेटवर्क, नेचर हर्ब और नेचर नेस्ट के काठमांडू स्थित दफ्तर पर छापेमारी की है। इतना ही नहीं लामिछाने ने दावा किया है कि छापेमारी के दौरान इन सभी दफ्तरों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी पुलिस अपने साथ ले गई है।
रवि लामिछाने जिस गोरखा मीडिया नेटवर्क के प्रबंध निदेशक थे, उनकी पार्टी के सहमहामंत्री विपिन आचार्य इसी कंपनी में क्रिएटिव डायरेक्टर थे। आचार्य ने भी स्वीकार किया कि पोखरा पुलिस ने दफ्तर पर छापेमारी के बाद उनसे करीब ढाई घंटे तक पूछताछ भी की। इसी तरह लामिछाने के व्यवसायिक साझेदार पूर्व डीआईजी छविलाल जोशी ने भी उनसे पूछताछ होने की जानकारी दी है।
कुछ दिन पहले ही सहकारी घोटाला की जांच कर रहे संसदीय विशेष समिति ने रवि लामिछाने सहित आचार्य और जोशी को बुलाकर उनका बयान रिकार्ड कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक संसदीय जांच समिति का रिपोर्ट आते ही पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।