नए साल पर पीएम मोदी ने आईएनएसवी कौंडिन्य के दल को दी शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
नए साल पर पीएम मोदी ने आईएनएसवी कौंडिन्य के दल को दी शुभकामनाएं


नए साल पर पीएम मोदी ने आईएनएसवी कौंडिन्य के दल को दी शुभकामनाएं


नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। वर्ष 2026 के आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्र में यात्रा कर रहे पारंपरिक नौकायन पोत आईएनएसवी कौंडिन्य के चालक दल को नए साल की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने उनके उत्साह, समर्पण और राष्ट्र के प्रति सेवा भावना की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा संदेश में कहा कि उन्हें आईएनएसवी कौंडिन्य के दल की ओर से भेजी गई तस्वीर देखकर प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि खुले समुद्र में रहते हुए भी दल का जोश और सकारात्मक ऊर्जा प्रेरणादायक है। पीएम ने नए साल के अवसर पर दल के सुरक्षित, सुखद और सफल सफर की कामना की।

आईएनएसवी कौंडिन्य एक पारंपरिक नौकायन पोत है, जिसे प्राचीन भारतीय जहाज़ों की संरचना से प्रेरित होकर तैयार किया गया है। यह पोत भारत की समृद्ध समुद्री विरासत, ऐतिहासिक व्यापार मार्गों और सभ्यतागत समुद्री संपर्कों का प्रतीक माना जाता है।

इस पोत की यात्राओं का उद्देश्य नौवहन प्रशिक्षण के साथ-साथ भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं और सांस्कृतिक संबंधों को उजागर करना है। नए साल पर प्रधानमंत्री का यह संदेश देश से दूर समुद्र में तैनात कर्मियों के लिए उत्साहवर्धन के रूप में देखा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story