प्रधानमंत्री कार्की ने चुनाव लड़ने वाले मंत्रियों को इस्तीफा देने का सुझाव दिया

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री कार्की ने चुनाव लड़ने वाले मंत्रियों को इस्तीफा देने का सुझाव दिया


काठमांडू, 06 जनवरी (हि.स.)। नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने राजनीतिक दलों से जुड़े और चुनाव लड़ने वाले मंत्रियों को अपने पद से स्वैच्छिक रूप से इस्तीफा देने का सुझाव दिया है।

मंत्रिपरिषद की मंगलवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री कार्की ने कहा कि जो मंत्री राजनीतिक दलों से आबद्ध हो चुके हैं और चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं, उन्हें परिस्थितियों का मूल्यांकन कर स्वयं निर्णय लेना चाहिए। सुशीला कार्की का मानना है कि उनकी कैबिनेट में चुनाव लड़ने वाले मंत्री के रहने से सरकार की निष्ठा पर सवाल खड़ा किया जा सकता है।

सरकार के प्रवक्ता जगदीश खरेल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने किसी मंत्री का नाम लेकर व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं कहा, लेकिन दलों से जुड़े मंत्रियों को स्वयं समझकर उचित कदम उठाने की बात कही है। वर्तमान में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (रास्वपा) के उपसभापति कुलमान घिसिंग ऊर्जा मंत्री के रूप में कार्यरत हैं, जबकि इसी पार्टी के केंद्रीय सदस्य बब्लू गुप्ता खेलकूद मंत्री हैं। इसी तरह संचार मंत्री जगदीश खरेल को भी ललितपुर क्षेत्र संख्या–2 से रास्वपा के उम्मीदवार बनने की चर्चा है, हालांकि, वे अभी तक किसी भी दल से औपचारिक रूप से आबद्ध नहीं हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story