पुतिन और शी जिनपिंग के बीच फोन पर बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
पुतिन और शी जिनपिंग के बीच फोन पर बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा


मॉस्को, 21 जनवरी (हि.स.)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने अपने देशों के बीच बढ़ते सहयोग और साझेदारी पर चर्चा की। उन्होंने व्यापार, ऊर्जा और वैश्विक स्थिरता के मुद्दों पर अपने संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

दोनों नेताओं की यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका में नई सरकार ने कार्यभार संभाला है। बातचीत में पुतिन और शी ने वैश्विक बहुध्रुवीय व्यवस्था को बढ़ावा देने और सुरक्षा में सहयोग करने की प्रतिबद्धता दोहराई। विशेष रूप से, चीन रूस का प्रमुख ऊर्जा उपभोक्ता बन गया है और पश्चिमी प्रतिबंधों के बीच एक महत्वपूर्ण तकनीकी भागीदार के रूप में उभरा है।

शी के साथ फोन पर बातचीत को लेकर पुतिन ने कहा कि रूस-चीन संबंध साझा हितों, समानता और आपसी लाभों पर आधारित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये संबंध अंदरूनी राजनीतिक कारकों और मौजूदा अंतरराष्ट्रीय माहौल पर निर्भर नहीं है। पुतिन ने कहा कि 'हम एक समान बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था के विकास का समर्थन करते हैं और यूरेशिया व पूरी दुनिया में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करते हैं। रूस-चीन संबंध समानता और आपसी लाभ पर आधारित हैं और यह बाहरी दबावों से प्रभावित नहीं होते।'

शी जिनपिंग ने भी दोनों देशों के आपसी सहयोग की सराहना करते हुए इसे वैश्विक विकास और स्थिरता में महत्वपूर्ण बताया। यह वार्ता संकेत देती है कि दोनों देश अंतरराष्ट्रीय मामलों में अपनी भूमिका को मजबूत करने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story