जापान में सत्तारूढ़ एलडीपी के मुख्यालय पर पेट्रोल बम फेंके गए
टोक्यो, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जापान की राजधानी टोक्यो में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के मुख्यालय पर शनिवार सुबह पेट्रोल बम फेंकने के आरोप एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जापान टुडे अखबार ने सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के हवाले से यह जानकारी दी।
जापान टुडे की खबर के अनुसार, इस व्यक्ति ने अपनी कार से दंगा निरोधी पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। इससे आग लग गई। आग को जल्द ही बुझा लिया गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। इस व्यक्ति ने अपनी कार को प्रधानमंत्री कार्यालय के मैदान में ले जाने की कोशिश की, लेकिन बाड़ के कारण सफल नहीं हो सका। इसके बाद उसने एक धुआं बम फेंकने की कोशिश की। वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया।
पार्टी महासचिव हिरोशी मोरियामा ने कहा, अपराधी के मकसद ज्ञात नहीं हैं, लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को हिंसा से चुप नहीं कराया जाना चाहिए। रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना सुबह 6 बजे से कुछ देर पहले हुई। असाही शिंबुन दैनिक अखबार और अन्य मीडिया आउटलेट्स के अनुसार, आरोपित की कार में कई प्लास्टिक टैंक पाए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।