पाकिस्तान की वकील इमान और उनके पति को पुलिस रिमांड पर भेजा गया

WhatsApp Channel Join Now
पाकिस्तान की वकील इमान और उनके पति को पुलिस रिमांड पर भेजा गया


पाकिस्तान की वकील इमान और उनके पति को पुलिस रिमांड पर भेजा गया


इस्लामाबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। इस्लामाबाद की आतंकवाद विरोधी अदालत (एटीसी) ने आज पाकिस्तान की प्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं वकील इमान मजारी और उनके पति हादी अली को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इमान माजरी पूर्व केंद्रीय मंत्री शिरीन मजारी की पुत्री हैं।

डॉन समाचार पत्र के अनुसार, इमान और अली को एटीसी जज अबुअल हसनत जुल्करनैन के सामने पेश किया गया। इस अवसर पर इमान की मां शिरीन मजारी भी अदालत में मौजूद रहीं। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने दंपति की गिरफ्तारी की निंदा की है। आयोग ने कहा कि दोनों की गिरफ्तारी अस्पष्ट आरोपों पर की गई। कानूनी मामलों के सरकारी प्रवक्ता बैरिस्टर अकील मलिक ने भी गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की।

जियो न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, इमान मजारी और उनके पति अब्दुल हादी को इस्लामाबाद में पुलिस ने कल गिरफ्तार किया। दोनों को सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप के संबंध में आबपारा पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया। इमान मजारी और उनके पति पर कुछ दिन पहले पाकिस्तान दौरे पर आईं इंग्लैंड टीम के ट्रैफिक प्रोटोकॉल के लिए लगाए गए सड़क अवरोधों को हटाने के प्रयास और ट्रैफिक पुलिस के साथ हाथापाई करने का आरोप लगाया गया है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story