पाकिस्तान के बलूचिस्तान में तीन सड़क हादसों में 12 की मौत, इनमें पांच जिंदा जले
क्वेटा, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान में तीन स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 12 लोगों की जान चली गई और 19 अन्य घायल हो गए। इनमें एक हादसा हृदय विदारक रहा। इस हादसे में दो वाहन टकरा गए और उनमें आग लग गई। एक वाहन के अंदर फंसे पांच लोगों को निकलने का मौका नहीं मिला और वह जलकर राख हो गए।
पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन के अनुसार, मंगलवार को यह हादसे बलूचिस्तान के सिबी, नोशकी और वाशुक जिलों में हुए। सबसे बुरी त्रासदी वाशुक के नाग इलाके में हुई। यहां ईरान पेट्रोल ले जा रहा एक जाम्बियाद वाहन दूसरे वाहन से टकरा गया। दोनों वाहनों में आग लग गई। इससे वाहन के अंदर मौजूद लोगों को बचने का कोई मौका नहीं मिला। उनमें से पांच की जलकर मौत हो गई। वाशुक के सहायक आयुक्त ने कहा कि दोनों वाहनों के अंदर मौजूद सभी पांच लोग जलकर मर गए। उनकी पहचान असंभव है।
इसके अलावा सिबी जिले के मिथरी इलाके के पास क्वेटा-सिबी राजमार्ग पर जैकोबाबाद जा रही एक वैन एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है। तीसरा हादसा नोशकी जिले के डाक इलाके में हुआ। यहां बारातियों से भरा वाहन पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।