पाकिस्तान: आतंकी कमांडर तूर समेत दो मारे गए

पाकिस्तान: आतंकी कमांडर तूर समेत दो मारे गए
WhatsApp Channel Join Now
पाकिस्तान: आतंकी कमांडर तूर समेत दो मारे गए


इस्लामाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में दो दहशतगर्दों को मार गिराया। मारे गए लोगों में आतंकी संगठन का दुर्दांत कमांडर गुल यूसुफ तूर भी शामिल है।

पाकिस्तान के अखबार द न्यूज ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के शुक्रवार को जारी बयान के आधार पर यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षाबलों ने चार-पांच जनवरी की दरमियानी रात दोनों आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादी तूर टैंक और सीमावर्ती जिलों में दहशत का पर्याय था।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story