(लीड) पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने मियांवाली एयरबेस में सभी नौ आतंकियों को किया ढेर

WhatsApp Channel Join Now
(लीड) पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने मियांवाली एयरबेस में सभी नौ आतंकियों को किया ढेर


इस्लामाबाद, 04 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के मियांवाली में सेना के एयरबेस पर शनिवार सुबह हमला करने वाले सभी नौ आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकवादियों के खात्मे के लिए शुरू किया गया अभियान इसी के साथ खत्म हो गया। पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने एयरबेस में घुस रहे तीन आतंकवादियों को गेट के कुछ आगे मारकर पूरे इलाके को घेर लिया था।

रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकियों ने हमले में तीन ग्राउंडेड लड़ाकू विमान और एक ईंधन टैंकर को नष्ट कर दिया था। इस बीच इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा है कि सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान वायुसेना के मियांवाली ट्रेनिंग एयरबेस पर आतंकी हमले को विफल कर सभी नौ दहशतगर्दों को मार गिराया। कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने कहा कि सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकवादी हमले को विफल करके अपनी क्षमता साबित की है। पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि आतंकवाद को हराने के लिए हमारी सेनाएं सतर्क और एकजुट हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story