पाकिस्तान में चीनी कामगारों के लिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त करने का आदेश
नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में मौजूद खासकर चीनी कामगारों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आदेश सुरक्षा एजेंसियों को दिया है। शहबाज शनिवार को इस्लामाबाद में सुरक्षा को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देश भर में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा कि उन्होंने फैसला लिया है कि वे निजी तौर पर देशभर में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करेंगे तथा खासकर चीनी नागरिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री को भी इसे लेकर निर्देश जारी किया। उन्होंने प्रांतीय आतंकरोधी विभागों को और बेहतर बनाने को भी कहा।
बतादें कि चीनी कामगार पाकिस्तान में कई परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। बीते 26 मार्च को आतंकियों ने एक बस को निशाना बनाया था। इस हमले में पांच चीनी नागरिकों के साथ ही एक महिला और पाकिस्तानी वाहन चालक मारा गया था। हमले के तुरंत बाद जल विद्युत परियोजना पर काम अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। यह घटना काराकोरम राजमार्ग पर हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रभात/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।