पाकिस्तान सरकार इमरान खान की पार्टी से बातचीत को तैयार

WhatsApp Channel Join Now
पाकिस्तान सरकार इमरान खान की पार्टी से बातचीत को तैयार


इस्लामाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सरकार और अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच बातचीत के लिए मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री ने स्पीकर सरदार अयाज सादिक को बातचीत का नेतृत्व करने के लिए अधिकृत किया है। सरकारी प्रतिनिधिमंडल भी इसमें शामिल होगा।

दुनिया न्यूज की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, बातचीत सिर्फ चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ होगी। स्पीकर कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि अभी तक किसी भी पीटीआई नेता ने वार्ता के लिए औपचारिक रूप से संपर्क नहीं किया है। अगर विपक्ष संपर्क करता है तो स्पीकर अयाज सादिक तुरंत बैठक बुलाएंगे। यह बातचीत स्पीकर के चैंबर में होगी। उल्लेखनीय है कि पीटीआई की स्पीकर के साथ आखिरी बैठक महमूद अचकजई को विपक्ष का नेता नियुक्त करने के लिए हुई थी।

इस बीच, प्रधानमंत्री के राजनीतिक मामलों के सलाहकार और सीनेटर राणा सनाउल्लाह खान ने कहा है कि सरकार विपक्ष के साथ राजनीतिक बातचीत और लोकतंत्र को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सनाउल्लाह ने कहा कि अब यह पीटीआई पर निर्भर करता है कि वह बातचीत करना चाहती है या नहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Share this story