पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद रावलपिंडी में गिरफ्तार, सादे कपड़ों में घर से उठा ले गए अधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद रावलपिंडी में गिरफ्तार, सादे कपड़ों में घर से उठा ले गए अधिकारी


पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद रावलपिंडी में गिरफ्तार, सादे कपड़ों में घर से उठा ले गए अधिकारी


रावलपिंडी, 17 सितंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद को रावलपिंडी में रविवार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उनको गिरफ्तार करने आए अधिकारी सादे कपड़ों में थे। शेख रशीद के साथ उनके दो भतीजों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पूर्व संघीय मंत्री और अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) के नेता शेख रशीद अहमद को राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) के 190 मिलियन पाउंड के घोटाले और अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 11 सितंबर को पेश होने को कहा गया था। उन्हें भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था के सामने पेश होना था। इससे पहले भी वे 24 मई को एनएबी की सुनवाई में नहीं गए थे।

इमरान खान की कैबिनेट ने ब्रिटेन से 190 मिलियन पाउंड के निपटान के फैसले को मंजूरी दी थी। शेख रशीद उस कैबिनेट का हिस्सा थे। मामले में एनएबी ने उन्हें पेश होने को कहा था। इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि तीन लोगों को उन्हें मारने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनकी जान को खतरा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजीत तिवारी/आकाश

Share this story