पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ही परिवार के नौ लोगों की जलकर मौत

WhatsApp Channel Join Now


इस्लामाबाद, 24 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के एबटाबाद जिले के एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के नौ लोगों की जलकर मौत हो गई। मीडिया की एक खबर से यह जानकारी मिली।

जानकारी के अनुसार मृतकों में एक महिला, उसके चार बेटे और चार बेटियां शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि लकड़ी से बने घर में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई और फिर पूरा घर ढह गया। उन्होंने कहा कि बचाव दल द्वारा निकाले जाने से पहले शव घंटों तक मलबे में दबे रहे। अधिकारी ने आगे कहा कि शवों की पहचान करना संभव नहीं था और उन्हें दफनाने के लिए सामूहिक कब्र तैयार की गई। परिवार का मुखिया जाकिर अब्बासी कराची का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि आग लगने का कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अजीत तिवारी/प्रभात

Share this story