पाकिस्तान: बलूचिस्तान के प्रमुख मौलवी मुफ्ती शाह मीर की गोली मारकर हत्या

WhatsApp Channel Join Now


इस्लामाबाद, 08 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई, जब केच जिले के तुरबत कस्बे में अज्ञात बंदूकधारियों ने प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान और मौलवी मुफ्ती शाह मीर की गोली मारकर हत्या कर दी। यह हमला तब हुआ जब वह मस्जिद से लौट रहे थे।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह हमला शुक्रवार देर रात हुआ जब मौलवी शाह मीर नमाज अदा कर अपने घर लौट रहे थे। हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने मौलवी पर नजदीक से गोलियां चलाईं। गोली लगने के बाद मौलवी शाह मीर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि, बलूचिस्तान लंबे समय से हिंसा और अलगाववादी गतिविधियों का केंद्र रहा है, जहां विभिन्न चरमपंथी और अलगाववादी समूह सक्रिय हैं। हालांकि कुछ लोग इस हत्या को धार्मिक या राजनीतिक कारणों से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ इसे क्षेत्र में बढ़ती हिंसा का हिस्सा मान रहे हैं।

मुफ्ती शाह मीर बलूचिस्तान में एक प्रमुख धार्मिक हस्ती थे और उन्होंने कई वर्षों तक इस्लामी शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाई थी। उनके अनुयायियों में उनकी लोकप्रियता काफी अधिक थी और वह धार्मिक सौहार्द और शांति के पैरोकार माने जाते थे। उनकी हत्या से इलाके में गम और गुस्से का माहौल बन गया है।

हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरबत और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस और अन्य सुरक्षा बल हमलावरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि वे सभी संभावित एंगल से जांच कर रहे हैं और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story