पाकिस्तान में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में तीन पुलिसकर्मी मारे गए, दो घायल

पाकिस्तान में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में तीन पुलिसकर्मी मारे गए, दो घायल
WhatsApp Channel Join Now
पाकिस्तान में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में तीन पुलिसकर्मी मारे गए, दो घायल


पाकिस्तान में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में तीन पुलिसकर्मी मारे गए, दो घायल


इस्लामाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर और डेरा इस्माइल खान जिले में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में तीन पुलिसकर्मी मारे गए और एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने सोमवार देर रात मिचनी गेट पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर पेशावर के दाग लारा इलाके में एक पुलिस वैन को निशाना बनाया। यह आतंकी हमला सोमवार रात करीब 11:30 बजे हुआ। इस हमले में अजमल खान और सिराज खान मारे गए और सहायक उप निरीक्षक मजहर घायल हो गए। मारे गए अधिकारियों के अंतिम संस्कार की नमाज आज मलिक साद शहीद पुलिस लाइंस में अदा की गई। आतंकवाद निरोधक विभाग ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि कुलाची तहसील, डेरा इस्माइल खान के सखी गेट इलाके में मंगलवार को पुलिस कांस्टेबल मोहम्मद बख्श एक अन्य आतंकी हमले में मारा गया। यादगार चौक पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मोहम्मद बख्श किराने का सामान खरीदने सखी गेट गया था। तभी तीन हथियारबंद मोटरसाइकिल सवारों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story