लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग पर हमले को लेकर पाकिस्तान ने उठाई आवाज, ब्रिटिश सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग

WhatsApp Channel Join Now

लंदन, 27 अप्रैल (हि.स.)। ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त डॉ मोहम्मद फैसल ने लंदन स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग पर हुए हमले को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर मुद्दे को औपचारिक रूप से ब्रिटिश विदेश कार्यालय के समक्ष उठाया गया है।

डॉ फैसल ने एक बयान जारी कर कहा कि किसी भी देश के राजनयिक मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेजबान देश यानी ब्रिटेन की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि हमलावर बड़े पत्थर लेकर आए थे और उच्चायोग के चांसरी कार्यालय को नुकसान पहुंचाया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अब तक हमलावरों की पहचान उजागर नहीं कर पाई है।

उच्चायुक्त ने इस हमले को अत्यंत गंभीर चिंता का विषय बताते हुए ब्रिटिश सरकार से आग्रह किया कि हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यह घटना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनयिक सुरक्षा से जुड़े प्रोटोकॉल पर सवाल खड़े कर रही है। पाकिस्तान ने स्पष्ट किया है कि वह इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की उम्मीद कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

ब्रिटिश अधिकारियों ने फिलहाल घटना की जांच शुरू कर दी है और उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story