बीते साल 10 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक नेपाल पहुंचे, करीब 15 लाख नेपाली विदेश गए

WhatsApp Channel Join Now
बीते साल 10 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक नेपाल पहुंचे, करीब 15 लाख नेपाली विदेश गए


बीते साल 10 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक नेपाल पहुंचे, करीब 15 लाख नेपाली विदेश गए


काठमांडू, 01 जनवरी (हि.स.)। बीते साल 10 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक नेपाल में दाखिल हुए और करीब 15 लाख नेपाली नागरिक देश से बाहर गए हैं।

नेपाल के आप्रवासन विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2025 में कुल 10,15,378 विदेशी पर्यटक विमान के जरिए नेपाल आए, जबकि उसी अवधि में 9,82,561 विदेशी नागरिक नेपाल से बाहर गए। यह आंकड़ा विमान से आने जाने वाले पर्यटकों का है। भारत की खुली सीमा से नेपाल आने वाले भारतीय पर्यटकों का कोई आंकड़ा नहीं रखा जाता है, जिनकी संख्या इससे कई गुणा अधिक है।

अधिकांश विदेशी नागरिक मुख्य रूप से धार्मिक पर्यटन के उद्देश्य से नेपाल आते हैं। आप्रवासन विभाग विदेशी नागरिकों को 10 प्रकार के वीजा जारी करता है, जिनमें पर्यटक, श्रम, अध्ययन सहित अन्य श्रेणियाँ शामिल हैं। इसी दौरान आंकड़ों में नेपाली नागरिकों के बड़े पैमाने पर विदेश जाने का रुझान भी सामने आया है। इसी वर्ष 15 लाख से अधिक नेपाली नागरिक विदेश गए, जिनका मुख्य उद्देश्य वैदेशिक रोजगार और शिक्षा था।

ये आंकड़े दर्शाते हैं कि एक ओर नेपाल पर्यटन गंतव्य के रूप में अपनी आकर्षण बनाए हुए है, वहीं दूसरी ओर काम और पढ़ाई के अवसरों के कारण नेपाली नागरिकों का विदेश पलायन भी लगातार ऊंचा बना हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story