प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ होने के 10 दिन बाद ओली हुए सार्वजनिक

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ होने के 10 दिन बाद ओली हुए सार्वजनिक


काठमांडू, 18 सितंबर (हि.स.)। नेपाल के अपदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली 10 दिनों के बाद सार्वजनिक रूप से फिर से दिखाई दिए हैं। आज उन्हें सेना के हेलीकॉप्टर से शिवपुरी सैन्य बैरेक से भक्तपुर लाया गया जहां उनके लिए एक घर किराए पर लेकर रखा गया है।

8 और 9 सितंबर के जेन जी विरोध प्रदर्शनों के बाद, ओली सेना के हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास से रवाना हुए थे। ओली को शिवपुरी के सैन्य बैरक में सुरक्षित रखा गया था। प्रदर्शनकारियों ने उनके काठमांडू स्थित निजी घर में आगजनी कर दी थी, जिसके कारण उनके लिए दूसरा किराए का घर ढूंढा गया। वहीं पास में उन्हें सेना के हेलीकाप्टर से पहुंचाया गया।

यू. एम. एल. के उप महासचिव प्रदीप ज्ञवाली ने बताया कि ओली के लिए भक्तपुर के गुंडू में अस्थायी प्रवास की व्यवस्था की गई है। ओली के वहां पहुंचने पर यू. एम. एल. नेताओं और समर्थकों ने स्वागत किया। उनके निवास की व्यवस्था यूएमएल पोलित ब्यूरो के सदस्य महेश बस्नेत के घर के पास की गई है।

उनके गुंडू से सक्रिय रूप से काम करने की उम्मीद है और शुक्रवार को च्यासल में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संविधान दिवस कार्यक्रम में उनके उपस्थित होने की संभावना है।

जेन जी विरोध प्रदर्शनों के दौरान, तेहराथुम में ओली के पैतृक घर, दमक, झापा में उनके निवास और भक्तपुर के बाल्कोट में उनके घर को आग लगा दी गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story