इस्लामिक संगठन का बड़ा फैसला: ईरान पर हमला रोकने को बनेगा विशेष मंत्री स्तरीय संपर्क समूह

WhatsApp Channel Join Now


इस्तांबुल, 22 जून (हि.स.)। इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने ईरान के खिलाफ जारी हमलों को रोकने और क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए एक मंत्री स्तरीय संपर्क समूह गठित करने की घोषणा की है। यह समूह क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय पक्षों से नियमित संपर्क स्थापित करेगा ताकि कूटनीतिक समाधान को बल दिया जा सके।

रविवार को इस्तांबुल में आयोजित ओआईसी विदेश मंत्रियों की आपात बैठक के बाद जारी संयुक्त घोषणापत्र में 57 सदस्यीय संगठन ने “इजराइल की आक्रामकता” की कड़ी निंदा की और कहा कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक और खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है।

घोषणा में यह भी कहा गया कि “इजराइली हमलों को तत्काल रोका जाना चाहिए” और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया गया कि वह ऐसे निवारक उपाय अपनाए जिससे इजराइल को उसके “अपराधों के लिए जिम्मेदार” ठहराया जा सके।

हालांकि इस संयुक्त बयान में अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए बम हमलों का उल्लेख नहीं किया गया। ऐसे में कुछ विश्लेषकों ने इसे एक अधूरी प्रतिक्रिया करार दिया है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story