नौ वामपंथी गुटों का विलय करके ‘नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी’ के गठन की घोषणा

WhatsApp Channel Join Now
नौ वामपंथी गुटों का विलय करके ‘नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी’ के गठन की घोषणा


काठमांडू, 05 नवंबर (हि.स.)। नेपाल की राजधानी काठमांडू के भृकुटीमंडप में बुधवार को राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में नौ वामपंथी दलों का विलय करने की घोषणा के साथ ‘नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी’ का औपचारिक गठन किया गया। नए दल ने अपना चुनाव चिह्न 'तारा' प्रस्तावित किया है।

इस एकीकरण में माओवादी, एकीकृत समाजवादी, जनता समाजवादी पार्टी, नेपाल समाजवादी पार्टी, विभाजन के बाद बिप्लव समूह से अलग सीपीएन समाजवादी, सीपीएन (माओवादी समाजवादी), सीपीएन (सम्यवादी) तथा गोपाल किराती नेतृत्व वाली देशभक्त समाजवादी मोर्चा प्रमुख रूप से शामिल हैं। एकीकृत समाजवादी के महासचिव घनश्याम भुसाल और रामकुमारी झाँक्री इस एकीकरण से अलग हो गए। इसके अलावा पार्टी के 10 में से 5 निवर्तमान सांसदों ने अपने आपको इस एकीकरण से अलग रखा है।

भुसाल ने घोषणा की है कि वे दिसंबर में एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करके अपनी पार्टी को 'क्रांतिकारी समाजवादी दल' के रूप में पुनर्गठित करेंगे, जबकि झाँक्री ने संकेत दिया कि उनका समूह पुनः सीपीएन (यूएमएल) में शामिल हो सकता है।

पहले इस एकीकरण को लेकर असंतुष्ट पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल ने बुधवार सुबह माओवादी केन्द्र के संयोजक पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ से मुलाक़ात के बाद इस प्रक्रिया में शामिल होने का निर्णय लिया।

इस एकीकरण से चार वर्ष पहले माधव कुमार नेपाल के नेतृत्व में यूएमएल से अलग होकर गठित सीपीएन (एकीकृत समाजवादी) पार्टी दो भागों में बंट गई है। पार्टी के अधिकांश नेताओं में माधव कुमार नेपाल, बेदू राम भुसाल, प्रमेश हमाल, राजेन्द्र पाण्डे, प्रकाश ज्वाला और जगन्नाथ खतिवडा अब नए नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गए हैं।

कार्यक्रम में सभी दस वामपंथी गुटों के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिससे नेपाल के वामपंथी आन्दोलन में एक बड़े संगठनात्मक एकीकरण का संकेत मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story