पाकिस्तानी अखबारों सेः 9 मई की गूंज जारी, शहीदों के सम्मान में आयोजित दिवस को प्रमुखता


- एटीसी के जरिए 16 आरोपितों को फौज के हवाले करने को भी महत्व
नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। पड़ोसी देश पाकिस्तान में 9 मई की घटना की गूंज कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस घटना के मद्देनजर गुरुवार को पूरे देश में शहीदों को मान-सम्मान देने के लिए ‘यौम-ए-तकरीम शोहदा’ मनाया गया। शहीदों के सम्मान में आयोजित इस दिवस की खबरें ही शुक्रवार को उधर प्रकाशित हुए अखबारों में छाई रहीं। इसमें आर्मी चीफ आसिम मुनीर समेत सशस्त्र सेनाओं के मौजूदा और पूर्व अफसरान ने शिरकत की।
इस अवसर पर जीएचक्ये रावलपिंडी में यादगार-ए-शोहदा पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने कहा कि शहीदों की कुर्बानियां फरामोश नहीं होने देंगे। शहीदों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों को राष्ट्र माफ नहीं करेगा। आर्मी चीफ की तरफ से इस्लामाबाद पुलिस के शहीदों के लिए 25 मिलियन रुपये का तोहफा और उनके परिवार वालों के नाम पत्र दिया गया है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि 9 मई की घटना और आतंकवादी घटनाओं में कोई फर्क नहीं है। इस मामले में शामिल लोगों को सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने रेडियो पेशावर का दौरा भी किया और राजनीतिक लोगों से मुलाकात भी की है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का कहना है कि इमरान से बड़ा फराडिया पाकिस्तान की राजनीति ने नहीं देखा। यह आतंकवादी भी है, इसकी किसी को जानकारी नहीं थी।
इसके साथ ही अखबारों ने आतंकवाद विरोधी न्यायालय द्वारा 16 आरोपितों को आर्मी एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए सेना के सुपुर्द किए जाने की खबरों को भी तरजीह दी है। इमरान खान और उनकी पत्नी समेत 600 लोगों पर देश से बाहर जाने पर पाबंदी लगाए जाने की खबर भी अखबारों ने दी है।
कुछ अखबारों ने पीटीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर इमरान खान के बयान को भी जगह दी है। इमरान ने कहा है कि 10 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों पर हिंसा की जा रही है। हम पर स्टेट के जरिए जुल्मों के पहाड़ थोड़े जा रहे हैं। पीटीआई के जिम्मेदारों और कार्यकर्ताओं का अपहरण किया जा रहा है।
अखबारों ने पाकिस्तान के जरिए जम्मू-कश्मीर में होने वाले जी-20 सम्मेलन को रद्द किए जाने की खबरें दी हैं। उसका कहना है कि कश्मीरियों को बंदी बनाकर टूरिज्म और विकास को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता है। अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का एक बयान छापा है, जिसमें कहा है कि भारतीय दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
अखबारों ने ऑडियो लीक मामले की जांच कर रहे आयोग की कार्रवाई रोके जाने की याचिका पर लाहौर हाई कोर्ट के मना करने की खबरें देते हुए बताया कि आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी।
अखबारों ने अंतरराष्ट्रीय खबरों में मानवाधिकारों के हनन को लेकर छिड़े विवाद को खत्म करते हुए सऊदी अरब और कनाडा में 5 साल बाद राजनयिक संबंध बहाल होने की खबरें दी हैं। वहीं सरहद इस पार से तिहाड़ जेल में बंद हुर्रियत नेता यासीन मलिक की पत्नी मशाल मलिक का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जेल के डेथ सेल में उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है।
साथ ही अखबारों ने हैदराबाद में मां के अंतिम संस्कार पर हिंदू भाई और मुस्लिम बहन में झगड़ा होने की खबर देते हुए बताया है कि पुलिस ने मुस्लिम बहन की इच्छा के अनुसार मां की अंतिम संस्कार करने की इजाजत दी है। वहीं कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के मुस्लिम स्पीकर के निर्विरोध चुने जाने की खबरें भी दी हैं। ये सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा जंग ने एक खबर प्रकाशित की है, जिसमें बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कैनबरा में आस्ट्रेलियन पार्लियामेंट में ब्रतानवी प्रसारण संस्था की डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘इंडियाः दि मोदी क्वेश्चन’ दिखाई गई। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी में कानूनी विशेषज्ञों, समाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भारत में मानवाधिकारों के हनन के हवाले से बातें करते हुए इस पर चिंता भी व्यक्त की है।
हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।