न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स गंभीर आरोपों से घिरे

WhatsApp Channel Join Now
न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स गंभीर आरोपों से घिरे


न्यूयॉर्क, 26 सितंबर (हि.स.)। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स गंभीर संघीय आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। आरोप सही साबित होने पर वे आधुनिक न्यूयॉर्क शहर के इतिहास में पद पर रहते हुए ऐसे पहले मेयर होंगे। हालांकि मेयर ने आरोपों को झूठा बताया है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, न्यायिक मामलों के जानकारों ने कहा कि मेयर एरिक एडम्स पर संघीय आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। अभियोग सीलबंद है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डेमोक्रेट एडम्स अधिकारियों के सामने कब आत्मसमर्पण करेंगे। संघीय अभियोजकों के गुरुवार को अभियोग के विवरण की घोषणा किए जाने की उम्मीद थी।

इस बीच मेयर ने बुधवार देर रात ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो टेप भाषण में आक्रामक लहजे में कहा कि सभी आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। संघीय अधिकारियों ने उन्हें इसलिए निशाना बनाया क्योंकि उन्होंने न्यूयॉर्क के लोगों के लिए 'अपनी जमीन पर खड़े रहे।' पूर्व पुलिस अधिकारी 64 वर्षीय एडम्स ने यह भी स्पष्ट किया कि सिटी चार्टर के तहत उन्हें इस्तीफा देने की आवश्यकता नहीं है। वह तत्काल सुनवाई का अनुरोध करेंगे और पूरी ताकत के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि संघीय अधिकारियों ने एडम्स के मुख्य फंड रेजर के घर की लगभग सालभर पहले तलाशी ली थी। यही नहीं, मैनहट्टन में एक सार्वजनिक कार्यक्रम से बाहर निकलते समय मेयर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया था। एडम्स को 2021 में न्यूयॉर्क का 110वां मेयर चुना गया था।

आरोप है कि एडम्स ने अपने चहेते दोस्तों को शीर्ष पदों पर बिठाया। इस वजह से उनके करीबी लोग संघीय जांच में उलझते चले गए। इस महीने संघीय एजेंटों ने शहर के कई शीर्ष अधिकारियों के फोन जब्त किए। इनमें एडम्स के निकट सहयोगी, स्कूल चांसलर और पुलिस कमिश्नर शामिल थे। कमिश्नर एडवर्ड ए. कैबन और स्कूल चांसलर डेविड सी. बैंक्स ने इसके बाद अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। एडम्स देश के सबसे बड़े शहर का नेतृत्व करने वाले दूसरे अश्वेत व्यक्ति हैं। वह अगले वर्ष पुनः चुनाव लड़ सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story