न्यूयॉर्क के मेयर एडम्स के आधिकारिक आवास की तलाशी के बाद अभियोग सार्वजनिक
न्यूयॉर्क, 27 सितंबर (हि.स.)। आबादी के लिहाज से अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स के सरकारी आवास की तलाशी के बाद उन पर लगाए गए संघीय अभियोग को कल सार्वजनिक कर दिया गया। उन पर रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और अवैध रूस से विदेशी चंदा मांगने और स्वीकार करने के आरोप लगाए गए हैं। वह शहर के पहले मौजूदा मेयर हैं जिन पर संघीय अपराध का आरोप लगाया गया है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पुलिस अधिकारी और डेमोक्रेट एडम्स ने कहा कि वह निर्दोष हैं और वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। मेयर के आधिकारिक आवास की तलाशी के बाद कल सुबह उनके खिलाफ अभियोग को सार्वजनिक कर दिया गया। एडम्स को अब अपने बचाव में दलील देने के लिए संघीय अधिकारियों के सामने पेश होना होगा।
उनके खिलाफ 2021 में जांच शुरू हुई थी। जांच इस बात पर केंद्रित थी कि क्या एडम्स ने तुर्किये सरकार के लिए काम किया और उसके बदले चंदा लिया। अभियोग के अनुसार एडम्स ने 2014 से अनुचित लाभ लिया। मैनहट्टन में अमेरिकी अटॉर्नी ने कहा कि एडम्स ने 100,000 डॉलर से अधिक रिश्वत ली।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।