नेपाल के प्रधान सेनापति बने अशोकराज सिग्देल, संभाला कार्यभार
काठमांडू, 08 अगस्त (हि.स.)। जनरल अशोकराज सिग्देल ने गुरुवार को नेपाली सेना के प्रधान सेनापति के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। आज सैन्य मुख्यालय जंगीअड्डा में वर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल प्रभुराम शर्मा ने सिग्देल को कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर जनरल शर्मा ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी।
जनरल शर्मा 9 सितम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेना के नियमों के मुताबिक सेवानिवृत होने से एक महीना पहले अनिवार्य अवकाश पर जाना पड़ता है। जनरल शर्मा के शुक्रवार से अवकाश पर जाने के कारण आज जनरल सिग्देल ने पदभार संभाला है। इससे पहले बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में जनरल अशोकराज सिग्देल को प्रधान सेनापति के पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।