नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर वीटो के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का आभार जताया
- अमेरिका ने लगभग 14,000 टैंक गोले की तत्काल शिपमेंट की मंजूरी दी
- युद्ध के 65वें दिन रविवार को गाजा के सीमायी कस्बों में रॉकेट दागे गए
तेल अवीव, 10 दिसंबर (हि.स.)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को साप्ताहिक कैबिनेट बैठक की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर वीटो करने के लिए आभार जताया है। हमास के साथ छिड़े युद्ध के 65वें दिन रविवार दोपहर गाजा के सीमायी कस्बों में रॉकेट दागे गए।
इजराइल के प्रमुख अखबार ‘द टाइम्स ऑफ इजराइल’ के अनुसार साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर वीटो करने के लिए धन्यवाद दिया। इस प्रस्ताव में युद्धविराम का आग्रह किया गया था। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने लगभग 14,000 टैंक गोले की तत्काल शिपमेंट की मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि गाजा में लड़ाई पूरी ताकत से जारी है और न्याय हमारे पक्ष में है।
अखबार के अनुसार इजराइल के सुरक्षाबलों ने गाजा के जबालिया और खान यूनिस में रातभर हमले किए हैं। फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के साथ छिड़े युद्ध के 65वें दिन रविवार दोपहर गाजा के सीमायी कस्बों में रॉकेट दागे गए। हमास के आतंकवादियों से झड़पें हो रही हैं। इस बीच हमास के आतंकवादी, नागरिकों से मारपीट कर अंतरराष्ट्रीय संगठनों से प्राप्त खाने-पीने की सामग्री लूट रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।