संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सूर्य किरण' में हिस्सा लेने के लिए नेपाली सेना का दस्ता भारत रवाना

संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सूर्य किरण' में हिस्सा लेने के लिए नेपाली सेना का दस्ता भारत रवाना
WhatsApp Channel Join Now


संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सूर्य किरण' में हिस्सा लेने के लिए नेपाली सेना का दस्ता भारत रवाना


काठमांडू, 22 नवंबर (हि.स.)। नेपाली और भारतीय सेना के बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 24 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ होने जा रहा है। इसमें भाग के लिए नेपाली सेना का एक दस्ता बुधवार को काठमांडू से भारत रवाना हुआ है।

नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल कृष्ण प्रसाद भण्डारी ने बताया कि दोनों देशों के बीच हर साल होने वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास इस वर्ष भारत के पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत के बीच होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण का यह 17वां संस्करण है, जिसमें सहभागी होने के लिए नेपाली दस्ता पिथौरागढ़ रवाना हुआ है।

इस सैन्य अभ्यास में जंगल वारफेयर, पहाड़ों पर होने वाली आतंकी घटनाओं का सामना, मानवीय सहायता जैसी घटनाओं पर संयुक्त अभ्यास किया जाता है। एक वर्ष भारत में और एक वर्ष नेपाल में होने वाला यह संयुक्त सैन्य अभ्यास पिछले वर्ष नेपाल में हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story