अमेरिका में नेपाली छात्रा की गोली मारकर हत्या
काठमांडू, 28 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका में एक नेपाली छात्रा की बीती रात गोली मार कर हत्या कर दी गई है। टेक्सास राज्य के ह्युस्टन में इस नेपाली छात्रा की उसके ही अपार्टमेंट में गोली मार कर हत्या किए जाने की जानकारी मिली है।
ह्युस्टन पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीया नेपाली छात्रा मुना पाण्डे की उसके ही अपार्टमेंट में गोली मार कर हत्या कर दी गई है। पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मृतक युवती के शरीर में एक साथ कई बुलेट लगने के निशान हैं।
हत्या के कारण के बारे में अब तक पुलिस ने कुछ भी नहीं बताया है। मृतका मुना पाण्डे नेपाल के भोजपुर जिले की बताई गई है। नेपाली एसोसिएसन आफ ह्युस्टन के उपाध्यक्ष द्रोण गौतम के अनुसार स्नातक अध्ययन के लिए 2021 में अमेरिका गई पाण्डे ह्युस्टन कम्युनिटी कॉलेज में नर्सिंग विषय की पढ़ाई कर रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।