नेपालः महाधिवेशन स्थगित करने की घोषणा से नेपाली कांग्रेस में खलबली
काठमांडू, 02 जनवरी (हि.स.)। महामंत्री गगन थापा और विश्वप्रकाश शर्मा द्वारा गुरुवार को पार्टी के नियमित महाधिवेशन को स्थगित करने की घोषणा किए जाने के बाद नेपाली कांग्रेस में खलबली मच गई है। महामंत्रियों ने गुरुवार शाम संयुक्त वक्तव्य जारी कर विशेष महाधिवेशन को स्थगित करने की घोषणा के बाद पार्टी सभापति शेरबहादुर देउवा ने कार्यवाहक सभापति पूर्णबहादुर खड्का और नेता रमेश लेखक के साथ चर्चा की।
देउवा ने गुरुवार शाम अपने महाराजगंज स्थित निवास पर खड्का और लेखक को बुलाकर महामंत्रियों के इस कदम पर विचार–विमर्श किया। चर्चा में शामिल नेता रमेश लेखक ने बताया कि महामंत्रियों के कदम को गंभीरता से लेते हुए पार्टी के भीतर आंतरिक परामर्श शुरू कर दिया गया है। देउवा ने कहा, “किसी भी हालत में विशेष महाधिवेशन नहीं होना चाहिए। इससे पार्टी में विभाजन आएगा। मैंने नियमित महाधिवेशन कराने की ही बात कही थी और उसी के अनुसार तिथि भी तय की गई थी। प्रयास करते–करते भी यह संभव नहीं हो सका। नियमित अधिवेशन न हो पाने में मेरा क्या दोष है?”
इसी विषय पर आज भी वे पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं। विशेष महाधिवेशन होने पर पार्टी के टूटने की आशंका जताते हुए, कार्यकारी भूमिका छोड़ चुके सभापति शेरबहादुर देउवा स्वयं एक के बाद एक बैठकों और चर्चाओं में सक्रिय हैं। इस बीच आज नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसम्पादन समिति की बैठक भी होने जा रही है। पार्टी के मुख्य सचिव कृष्ण पौडेल के अनुसार, यह बैठक शुक्रवार दोपहर तीने बजे कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

