नेपाली कांग्रेस की महासमिति की बैठक में छाया हिन्दू राष्ट्र का मुद्दा
काठमांडू, 21 फरवरी (हि.स.)। नेपाल में प्रचंड सरकार की सहयोगी पार्टी नेपाली कांग्रेस की महासमिति की बैठक में भाग ले रहे 2500 सदस्यों में से करीब 1200 सदस्य हिन्दू राष्ट्र को पार्टी का एजेंडा बनाए जाने के पक्ष में हैं। इन सदस्यों ने बैठक परिसर में इसको लेकर चलाए गए अभियान में हिन्दू राष्ट्र के पक्ष में हस्ताक्षर किए हैं।
पिछले तीन दिनों से जारी नेपाली कांग्रेस की सबसे शक्तिशाली इकाई महासमिति की बैठक में हिन्दू राष्ट्र को पार्टी का एजेंडा बनाए जाने को लेकर एक अभियान चलाया गया था। पिछले तीन दिनों में इस अभियान के पक्ष में 1200 से अधिक महासमिति के सदस्यों का हस्ताक्षर आज पार्टी अध्यक्ष शेरबहादुर देउबा को सौंपा गया। अभियान का नेतृत्व कर रहे पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने इस मुद्दे को पार्टी का आधिकारिक एजेंडा बनाने की मांग की है। देउबा के निवास पर जाकर हस्ताक्षर सौंपने वाले शंकर भंडारी ने बताया कि करीब 50 प्रतिशत सदस्यों ने इस अभियान के पक्ष में अपना समर्थन दिया है इसलिए महासमिति की बैठक में इसको लेकर कुछ निर्णायक फैसला लिये जाने की जरूरत है।
हस्ताक्षर अभियान से जुड़ीं डॉ. डिला संग्रौला ने कहा कि 50 प्रतिशत सदस्यों के हस्ताक्षर के बावजूद अगर पार्टी ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी तो पार्टी के भीतर विद्रोह भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष ने उनको भरोसा दिलाया है कि कल महासमिति बैठक के आखिरी दिन इस मुद्दे पर कोई निर्णय लिया जा सकता है। हिन्दू राष्ट्र के मुद्दे को पार्टी का एजेंडा बनाने के पहले नेपाली कांग्रेस के तीन दर्जन केंद्रीय सदस्यों और दो दर्जन सांसदों ने अपना समर्थन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास /पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।