ग्लोबल साउथ समिट में नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने की मोदी की सराहना

WhatsApp Channel Join Now
ग्लोबल साउथ समिट में नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने की मोदी की सराहना


ग्लोबल साउथ समिट में नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने की मोदी की सराहना


काठमांडू, 17 अगस्त (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अल्प विकसित, विकासोन्मुख और विकासशील देशों की दबी भावना को आवाज देने के लिए वैश्विक मंच उपलब्ध कराने को लेकर अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी की सराहना की है। उन्होने कहा कि इस तरह के प्रयास से विश्व की साझा समस्याओं का साझा समाधान निकालने में मदद मिल सकती है। ओली ने कहा कि नवप्रवर्तन, स्रोत और साधनों का बुद्धिमत्तापूर्ण उपयोग कर अल्प विकसित, विकासोन्मुख और विकासशील देशों के लोगों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयास अपरिहार्य है।

'वर्चुअल' माध्यम से आयोजित 'ग्लोबल साउथ समिट' की तीसरी शृंखला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ओली ने आपसी साझेदारी और सहयोग पर जोर दिया है। ओली ने विश्व के विभिन्न हिस्सों में जारी युद्ध और संघर्ष के कारण खाद्य और ऊर्जा संकट की ओर ध्यान आकृष्ट किया। ओली ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का प्रभाव वैसे तो वैश्विक है लेकिन इसने अल्पविकसित तथा विकासशील देशों के लिए गंभीर चुनौतियां बढ़ा दी हैं। इसका सामना करने के लिए सामूहिक प्रयास अपरिहार्य है। ओली ने ग्लोबल साउथ समिट के इस महत्वपूर्ण प्रयास को शुरू करने और जारी रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। इस समिट को 15 देशों के प्रमुख नेताओं ने संबोधन कियाा। सम्मेलन का उद्घाटन मोदी ने शनिवार सुबह किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / पवन कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story