नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के पति को इलाज के लिए भारत ले जाया गया

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के पति को इलाज के लिए भारत ले जाया गया


काठमांडू, 04 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के पति दुर्गा प्रसाद सुवेदी को उपचार के लिए भारत ले जाया गया है। त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल, महाराजगंज में इलाजरत सुवेदी को रविवार रात को एयर इंडिया के विमान से भारत ले जाया गया है।

उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती करा कर आगे का उपचार किया जाएगा। काठमांडू में उनके स्वास्थ्य अवस्था में संतोषजनक सुधार नहीं आने के बाद चिकित्सकों के सलाह पर दिल्ली ले जाया गया है।

प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के निजी चिकित्सक मन बहादुर केसी ने बताया कि सुबेदी के इलाज में शामिल चिकित्सकों की सलाह के बाद उन्हें काठमांडू से दिल्ली भेजा गया है।

चिकित्सकों के मुताबिक, उन्हें मूत्र संक्रमण, शरीर में नमक की मात्रा कम होना और चक्कर आने जैसी समस्याएं थीं। इससे पहले उनकी प्रोस्टेट की सर्जरी भी हो चुकी है। फिलहाल संक्रमण के कारण चक्कर आने जैसी परेशानियां बढ़ने पर उन्हें गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story