नेपाल में ओली और प्रचंड फिर आ सकते हैं साथ

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल में ओली और प्रचंड फिर आ सकते हैं साथ


नेपाल में ओली और प्रचंड फिर आ सकते हैं साथ


काठमांडू, 17 जनवरी (हि.स.)। नेपाली कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन की संभावना समाप्त होने के बाद नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी) ने अब प्रचंड की पार्टी के साथ बातचीत शुरू की है।निर्वाचन आयोग द्वारा गगन थापा को नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में मान्यता दिए जाने और थापा द्वारा आगामी चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा के बाद देश के प्रमुख साम्यवादी दलों ने यह रास्ता अपनाया है। नेकपा (एमाले) के मुताबिक निर्वाचन आयोग के फैसले से पहले ओली और नेपाली कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष शेरबहादुर देउबा के बीच चुनावी गठबंधन पर सहमति बन गयी थी, लेकिन अब मौजूदा हालात में गठबंधन को लेकर नया रास्ता अपना पड़ रहा है। भरतपुर की मेयर रेणु दाहाल के मुताबिक चितवन में शुक्रवार शाम को भरतपुर महानगरपालिका के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नेकपा (एमाले) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के संयोजक पुष्पकमल दाहाल 'प्रचंड' के साथ बातचीत की पहल की। रेणु दाहाल प्रचंड की पुत्री हैं। वह मेयर पद से इस्तीफा देकर प्रतिनिधि सभा का आगामी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story