नेपाल में चुनावी प्रक्रिया स्थगित करने की मांग, देउवा पक्ष ने निर्वाचन आयोग को लिखा

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल में चुनावी प्रक्रिया स्थगित करने की मांग, देउवा पक्ष ने निर्वाचन आयोग को लिखा


काठमांडू, 18 जनवरी (हि.स.)। नेपाली कांग्रेस के शेरबहादुर देउवा समूह ने 20 मार्च को होने वाले नामांकन की निर्वाचन तालिका को स्थगित करने की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है।

नेपाल में 5 मार्च को प्रतिनिधि सभा का चुनाव होना है। इस चुनाव के लिए 20 जनवरी को नामांकन की तिथि निर्धारित की गई है। देउवा समूह के नेता मीनबहादुर विश्वकर्मा के अनुसार पार्टी के मुख्य सचिव और पूर्व महान्यायाधिवक्ता खम्म बहादुर खाती ने निर्वाचन आयोग से मामला अदालत में होने के कारण फिलहाल निर्वाचन प्रक्रिया रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमने कुछ देर पहले सर्वोच्च अदालत में दायर रिट की प्रमाणित प्रति लेकर वे निर्वाचन आयोग दे दिया है, ताकि इसी के आधार पर निर्वाचन प्रक्रिया को स्थगित किया जाए।

पार्टी के विशेष महाधिवेशन से गगनकुमार थापा सहित कार्यसमिति निर्वाचित हो चुकी है, जिसे निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक मान्यता देने का निर्णय पहले ही सुना दिया है। देउवा समूह ने निर्वाचन आयोग के इस निर्णय को रद्द करने की मांग करते हुए आज ही सर्वोच्च अदालत में रिट दायर की है, जिसकी पेशी माघ 6 को तय की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story