चीन के दबाब के आगे झुकी ओली सरकार, टिकटॉक से प्रतिबंध हटाने का फैसला

WhatsApp Channel Join Now
चीन के दबाब के आगे झुकी ओली सरकार, टिकटॉक से प्रतिबंध हटाने का फैसला


चीन के दबाब के आगे झुकी ओली सरकार, टिकटॉक से प्रतिबंध हटाने का फैसला


काठमांडू, 21 अगस्त (हि.स.)। संचार मंत्रालय ने सोशल नेटवर्क टिकटॉक पर से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। बुधवार को संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने टिकटॉक पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है। यह फैसला गुरुवार से प्रभावी होने जा रहा है।

संचार मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि मंत्री स्तर पर लिए गए निर्णय को अब गुरुवार को होने वाले नियमित कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। संचार मंत्रालय के इस अधिकारी के मुताबिक आज मंत्री गुरुंग ने टिकटॉक प्लेटफॉर्म पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मंजूरी देने के फैसले पर हस्ताक्षर कर दिया है और इसे निर्णय के लिए कैबिनेट के पास भेज दिया है।

गुरुवार को कैबिनेट के फैसले के बाद देशभर में बैन हुआ ऐप टिकटॉक सुचारू रूप से चलेगा। कैबिनेट के फैसले के साथ ही मंत्रालय के तरफ से टिकटॉक पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए टेलीकॉम अथॉरिटी को पत्र लिखेगा।इसके तुरंत बाद टिकटॉक गुरुवार से चलने लगेगा।

सरकार ने सोशल मीडिया विनियमन दिशा निर्देशन जारी करते हुए 13 नवंबर 2023 को मंत्रिपरिषद की बैठक से टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया था। सरकार के तरफ से यह दलील देते हुए इसे बन्द करने का फैसला किया गया था कि टिकटॉक नेपाल के नियम कानूनों और दिशा निर्देश का पालन नहीं कर रहा है और समाज में विकृति फैलाते हुए सामाजिक सदभाव तथा पारिवारिक एवं सांस्कृतिक परम्परा को ध्वस्त करने का काम कर रही है।

प्रतिबंध लगने के बाद से ही टिकटॉक के तरफ से नेपाल के सभी कानूनों और शर्तों का पालन करने की लिखित प्रतिबद्धता देते हुए प्रतिबंध हटाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन सरकार द्वारा प्रतिबंध नहीं हटाए जाने के बाद से नेपाल में चीनी राजदूत छन सोंग हर राजनीतिक बैठक में टिकटॉक पर प्रतिबंध को लेकर अपना विरोध जताते रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story