नेपाल के तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा बढ़ाएगी सरकार, गृह मंत्रालय का फैसला
काठमांडू, 06 जनवरी (हि.स.)। नेपाल सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा, केपी शर्मा ओली और पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। जेन जी आंदोलन के बाद सभी पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा में व्यापक कटौती की गई थी।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार चुनाव की तारीख नजदीक आने और सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होने की शिकायतों के बीच गृह मंत्रालय ने नेपाल पुलिस और सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल को अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। तीनों पूर्व प्रधानमंत्रियों को पीछे चलने वाली एस्कॉर्ट गाड़ियों सहित अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इससे पहले ‘जेन-जी आंदोलन’ का हवाला देकर तय मानकों से अधिक सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया गया था। चुनाव के दौरान निर्धारित मतदान केंद्रों की गतिविधियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में वृद्धि होने की संभावना को देखते हुए आवश्यकता अनुसार अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किये जाने की भी जानकारी मिली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

