अमेरिका-वेनेजुएला तनाव पर नेपाल ने जताई चिंता, संयम बरतने का आग्रह
काठमांडू, 08 जनवरी (हि.स.)। नेपाल सरकार ने अमेरिका–वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी पक्षों से अधिकतम संयम बरतने की अपील की है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को आग्रह किया है कि ऐसा कोई भी कदम न उठाया जाए, जिससे तनाव और अधिक बढ़ सकता हो।
वेनेजुएला की राजधानी सहित अन्य शहरों पर अमेरिकी सेना के हमले और वहां के राष्ट्रपति दंपति को नियंत्रण में लेकर न्यूयॉर्क ले जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस घटना को लेकर विभिन्न देशों ने चिंता जताई है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने आज संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर के अनुसार राज्यों की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राजनीतिक स्वतंत्रता के पूर्ण सम्मान की आवश्यकता पर जोर दिया है। नेपाल ने यह भी कहा है कि सभी प्रकार के विवादों का समाधान संवाद, कूटनीति और आपसी समझ के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

