बांग्लादेश के हालात पर नेपाल सरकार ने जारी किया बयान
काठमांडू, 07 अगस्त (हि.स.)। नेपाल सरकार ने बांग्लादेश में शांति कायम रखने की अपील की है। सरकार की तरफ से विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए वहां जल्द से जल्द स्थिति सामान्य होने और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित होने का विश्वास व्यक्त किया गया है।
नेपाल सरकार ने बांग्लादेश में प्रदर्शन के दौरान जन धन की क्षति पर चिंता व्यक्त की है। प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सभी पक्षों से संयमित रहने की अपील की गई। नेपाल ने बांग्लादेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की जल्द से जल्द बहाली होने पर जोर दिया है।
नेपाल के विदेश मंत्रालय के तरफ से जारी बयान में वहां के नागरिकों को इस संक्रमणकाल से जल्द ही बाहर निकलने में सक्षम होने की बात कही गई है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, सरकार का बांग्लादेश के बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर बारीकी से नजर है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।