अल्पमत में आ चुके नेपाल सरकार के विदेश मंत्री का भारत दौरा रद्द

WhatsApp Channel Join Now
अल्पमत में आ चुके नेपाल सरकार के विदेश मंत्री का भारत दौरा रद्द


अल्पमत में आ चुके नेपाल सरकार के विदेश मंत्री का भारत दौरा रद्द


काठमांडू, 10 जुलाई (हि.स.)। नेपाल की बदलती राजनीतिक परिस्थिति के कारण विदेश मंत्री का भारत दौरा रद्द हो गया है। नई दिल्ली में होने वाले बिमस्टेक देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में सहभागी होने का कार्यक्रम तय किया गया था।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि 02 जुलाई से भारत के नई दिल्ली में होने वाले विदेश मंत्री स्तरीय बैठक में विशेष कारणवश विदेश मंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ का भ्रमण रद्द कर दिया गया है। नेपाल की प्रचण्ड सरकार के अल्पमत में आने के कारण विदेश मंत्री का दौरा रद्द किया गया है। नेपाल में सत्ता समीकरण बदलने के कारण प्रधानमंत्री प्रचण्ड की सरकार अल्पमत में आ गई है और 03 जुलाई को संसद में अपना विश्वास का मत लेने वाले हैं।

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्रियों की रिट्रिट बैठक में नेपाल का प्रतिनिधित्व विदेश सचिव सेवा लम्साल करने वाली है। इस बैठक में सहभागी होने के लिए सेवा लम्साल गुरुवार को सुबह ही प्रस्थान करने की जानकारी दी गई है। दो दिनों तक चलने वाले इस बैठक के बाद सभी बिमस्टेक देशों के विदेश मंत्रियों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सामूहिक मुलाकात होने वाली है।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story