विदेश मंत्री आरजू राणा ने कहा- बीआरआई प्रोजेक्ट पर नेपाल के प्रस्ताव पर चीन सहमत

WhatsApp Channel Join Now
विदेश मंत्री आरजू राणा ने कहा- बीआरआई प्रोजेक्ट पर नेपाल के प्रस्ताव पर चीन सहमत


काठमांडू, 30 नवंबर (हि.स.)। चीन के दो दिवसीय दौरे से शनिवार को काठमांडू लौटीं नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा ने कहा है कि बीआरआई प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन समझौते के प्रस्ताव पर चीन ने सहमति जतायी है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ उनकी द्विपक्षीय मुलाकात चेंगदू शहर में हुई।

काठमांडू एयरपोर्ट पर पत्रकार सम्मेलन में डॉ राणा ने कहा कि बीआरआई प्रोजेक्ट को लेकर नेपाल के प्रस्ताव पर चीन ने अपनी सहमति जतायी है और इसी सहमति के मुताबिक नए समझौते किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2017 में बीआरआई को लेकर दोनों देशों के बीच हुए समझौते के इर्द-गिर्द रह कर ही समझौते का ढांचा तैयार किया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि नेपाल बीआरआई के अंतर्गत किसी प्रकार का ऋण नहीं लेने की अपनी बात पर अडिग है और चीन भी इस बात को लेकर अडिग है। डॉ राणा ने कहा कि सरकार में शामिल होने से पहले नेपाली कांग्रेस ने बीआरआई के तहत किसी भी प्रकार का ऋण नहीं लेने को लेकर अपनी बात को सत्तारूढ़ सीपीएन (यूएमएल) के समक्ष रखा था।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story