नेपाल में आम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग को 673 करोड़ रुपये आवंटित
काठमांडू, 22 दिसंबर (हि.स.)। नेपाल में आगामी 5 मार्च को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग को करीब पौने सात सौ करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है हालांकि चुनाव में सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर बजट को मंजूरी अभी नहीं मिल पायी है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता आनंद काफ्ले ने बताया किआवश्यक बजट को स्वीकृति मिल गई है, लेकिन सुरक्षा बजट को लेकर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए अर्थ मंत्रालय ने निर्वाचन आयोग को 673 करोड़ रुपये के आवंटन को स्वीकृति प्रदान कर दी है। सुरक्षा बजट के विषय में अर्थ मंत्रालय और गृह मंत्रालय के बीच अभी चर्चा जारी है।
निर्वाचन आयोग ने चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल 781 करोड़ रुपये की मांग की थी। प्रस्तावित राशि में से 108 करोड़ रुपये की कटौती करते हुए अर्थ मंत्रालय ने सहमति दी है।
इससे पहले अर्थ मंत्रालय ने आयोग को केवल 493 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। यह राशि चुनाव कराने के लिए अपर्याप्त बताते हुए आयोग ने बजट पुनरावलोकन का अनुरोध किया था। इसके बाद लगभग 180 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किया गया।
आयोग के अनुसार, यह बजट चुनाव में तैनात कर्मचारियों, मतपत्रों की छपाई, निर्वाचन जागरूकता कार्यक्रम, मतपत्रों के परिवहन सहित कुल 49 शीर्षकों में खर्च किया जाएगा। वर्ष 2022 में हुए प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा चुनावों में आयोग ने लगभग 7 अरब रुपये खर्च किए थे।
अर्थ मंत्रालय के प्रवक्ता टंक प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार चुनाव खर्च को मितव्ययी बनाने के उद्देश्य से केवल अत्यावश्यक राशि का ही आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा, “आवश्यकता के अनुसार बजट विनियोजन किया जाएगा। अर्थ मंत्रालय और निर्वाचन आयोग के बीच लगातार बातचीत हो रही है। अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त राशि भी उपलब्ध कराई जा सकती है। चुनाव कराना और उसके लिए संसाधन जुटाना सरकार की जिम्मेदारी है। शांतिपूर्ण और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

