नेपाल के मैदानी इलाकों में घना कोहरा और धुंध से अधिकतर हवाई अड्डे बंद हुए

WhatsApp Channel Join Now
नेपाल के मैदानी इलाकों में घना कोहरा और धुंध से अधिकतर हवाई अड्डे बंद हुए


नेपाल के मैदानी इलाकों में घना कोहरा और धुंध से अधिकतर हवाई अड्डे बंद हुए


काठमांडू, 04 जनवरी (हि.स.)। नेपाल के मैदानी इलाकों में पिछले कई दिनों से कोहरा और धुंध छाए रहने के कारण न सिर्फ यातायात व्यवस्था प्रभावित हुआ है, बल्कि अधिकांश हवाई अड्डों को बंद करना पड़ा है।

घने कोहरे के कारण भद्रपुर, विराटनगर, राजविराज, जनकपुर, सिमरा, भैरहवा, नेपालगंज तथा धनगढ़ी हवाई अड्डे पर आंतरिक विमान का संचालन पूरी तरीके से ठप है। पिछले कई दिनों से कोहरे के कारण कई विमानों को रद्द करना पड़ रहा था, लेकिन लगातार कोहरे के कारण अब ये हवाईअड्डा पूरी तरह से बंद हो गया है।

नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक देवचन्द्र लाल कर्ण के मुताबिक तराई के जिलों में रहे आधा दर्जन से अधिक हवाई अड्डों पर विजिबिलिटी शून्य के आसपास है, जिसके कारण विमानों के संचालन कोको रद्द करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों में एक सौ से अधिक आंतरिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Share this story