नेपाल में महिलाओं की कलश यात्रा पर पथराव के बाद इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात

नेपाल में महिलाओं की कलश यात्रा पर पथराव के बाद इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात
WhatsApp Channel Join Now


नेपाल में महिलाओं की कलश यात्रा पर पथराव के बाद इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात


काठमांडू, 18 फरवरी (हि.स.)। मधेश प्रदेश के महोत्तरी जिला के गांव में शनिवार को महिलाओं की कलश यात्रा में मस्जिद के भीतर से पथराव के बाद रविवार को भी यहां स्थिति तनावपूर्ण है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

महोत्तरी जिले के सम्सी गांव में शनिवार की दोपहर को महिलाओं की कलश यात्रा पर अचानक ही पथराव हुआ था, जिसके बाद तनावग्रस्त माहौल बन गया। पुलिस ने बताया कि मस्जिद के आगे से जब कलश यात्रा गुजर रही थी कि अचानक ही मस्जिद के भीतर से पथराव शुरू हो गया। पथराव के बाद बिगड़े माहौल को संभालने के लिए पुलिस ने 3 राउंड हवाई फायर किये थे। इस झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

महोत्तरी के डीएसपी चन्देश्वर यादव ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद पथराव होना दुखद है। स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए तीन राउंड हवाई फायर करने पड़े। उन्होंने बताया कि पथराव करने वाली तीन महिलाओं को मस्जिद परिसर से गिरफ्तार किया गया है। जिला प्रशासन ने सम्सी गांव और आसपास के इलाके में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को तैनात किया है।

इसके अलावा जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया है। मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि पहले कलश यात्रा में शामिल लोगों की तरफ से मस्जिद के भीतर पथराव किया था लेकिन हिन्दू पक्ष ने इन आरोपों का खंडन किया है। हिन्दू पक्ष का कहना है कि शान्तिपूर्ण माहौल में कलश यात्रा हो रही थी लेकिन मस्जिद के इलाके से गुजरने पर कलश यात्रा में शामिल महिलाओं पर पथराव शुरू हो गया। फिलहाल तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story