पाकिस्तान के 90,675 मतदान केंद्रों में आधे से ज्यादा संवेदनशील

पाकिस्तान के 90,675 मतदान केंद्रों में आधे से ज्यादा संवेदनशील
WhatsApp Channel Join Now
पाकिस्तान के 90,675 मतदान केंद्रों में आधे से ज्यादा संवेदनशील


इस्लामाबाद, 29 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान में आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर स्थापित किए जा रहे अधिकांश मतदान केंद्रों को संवेदनशील या अत्यधिक संवेदनशील घोषित किया गया है। देश के कुल 90,675 मतदान केंद्रों में से 46,065 को संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इनमें से 18,437 अत्यधिक संवेदनशील हैं।

डॉन अखबार की रिपोर्ट में इस पर विस्तृत चर्चा की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में 'संवेदनशील' और 'सबसे संवेदनशील' मतदान केंद्रों की कुल संख्या 18,620 है। इनमें से 6,040 को सर्वाधिक संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत किया गया है। पंजाब के कुल 50,944 मतदान केंद्रों में से 32,000 से अधिक को 'सामान्य' घोषित किया गया है। सिंध में 6,545 'संवेदनशील' और 6,524 'सबसे संवेदनशील' मतदान केंद्र हैं। प्रांत के कुल 19,006 मतदान केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।

डॉन के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा में, 'संवेदनशील' और 'सबसे संवेदनशील' मतदान केंद्रों की संख्या 10,309 है। इसमें 6,166 'संवेदनशील' और 4,143 'अति संवेदनशील' हैं। प्रांत में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 15,697 है। बलूचिस्तान में तो स्थिति और भी खराब है। यहां सामान्य मतदान केंद्रों का अनुपात 20 प्रतिशत से भी कम है। मतदान केंद्रों की कुल संख्या 5,028 है। इनमें से केवल 961 को 'सामान्य' घोषित किया गया है, जबकि बाकी को 2,337 'संवेदनशील' और 1,730 'अति संवेदनशील' मतदान केंद्रों में विभाजित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story