आश्मां केसी ने जीता मिस नेपाल 2024 का खिताब
काठमांडू, 3 अगस्त (हि.स.)। मिस नेपाल 2024 का खिताब आशमां केसी ने जीत लिया है। ललितपुर के गोदावरी सनराइज कन्वेंशन सेंटर में शनिवार की देर शाम संपन्न ग्रैंड फिनाले में श्रीचा प्रधान ने उन्हें मिस नेपाल 2024 का ताज पहनाया।
26 वर्षीया मिस नेपाल वर्ल्ड आश्मां केसी सामाजिक कार्य में स्नातक की छात्रा हैं। वह काठमांडू की रहने वाली हैं। इस वर्ष के मिस नेपाल प्रतियोगिता में 26 फाइनलिस्ट सुंदरियों ने खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा की। आज हुई प्रतियोगिता में सुमना केसी ने मिस नेपाल अर्थ का खिताब जीता। जबकि करुणा रावत ने मिस नेपाल इंटरनेशनल का खिताब जीता है।
अन्य प्रतियोगियों श्रद्धा सिलवाल ने मिस फोटोजेनिक का खिताब जीता जबकि दीक्षा अवस्थी ने मिस इंटेलेक्चुअल का खिताब जीता है। इसी तरह कृति श्रेष्ठ को वुमन विद विंग्स का खिताब मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।